“shivratri 2021 hindu tithi"|panchang in hindi|इस शिवरात्रि बन रही अद्भुत संयोग जाने कैसे करें पूजा?सही तरीकाl
फाल्गुन महा के की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है.कहते हैं भगवान शिव को प्रसन्न करना सबसे आसान होता है.शास्त्रों और पुराणों के अनुसार भगवान शिव को अन्य देवी-देवताओं से भिन्न माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र का आधार भी भोलेनाथ को माना जाता है
महाशिवरात्रि पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग जाने पूजा विधि |
ज्योतिष आचार्यों के अनुसार 11 मार्च की मध्य रात्रि 12:06 से 12:55 तक रहेगा. चतुर्दशी तिथि के दिन 11 मार्च को दोपहर 2:39 से चालू होगी जो कि 12 मार्च ओ 3:00 बजे कर 2 मिनट तक रहेगी.
महाशिवरात्रि के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त(shivratri 2021 panchang in hindi)
प्रथम पहर पूजा का समय -6:27pm to9:29pm
द्वितीय पहर पूजा का समय- 9:29pm to 12:31am
कृपया पहर पूजा का समय- 12:31am to 3:32am
चतुर्थ पहर पूजा का समय- 3:32am to 6:34am
महाशिवरात्रि की पूजा विधि
शिवरात्रि के दिन प्रातः काल की बेला में स्नान कर शिव भगवान की मूर्ति रखना या चित्र सकते हो और कलश को रखें रोली मोली अक्षत पान सुपारी इलायची
0 Comments